Karnataka Election Results कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में PFI और बजरंग दल (विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा) पर बैन लगाने की बात की. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात बीजेपी को पसंद नहीं आई और उसने नाराजगी व्यक्त की थी.बजरंग दल के खिलाफ कोई भी कार्रवाई भगवान हनुमान के एक अन्य लोकप्रिय नाम बजरंग बली के अपमान के समान है. रैली के बाद ‘बजरंग बली की जय’ के नारे लगाए थे.
Karnataka Election Results कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. वह 120-125 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस के खाते में 22 सीटें जाती दिख रही हैं. लेकिन अब देखना होगा कि उनको इसका क्या इनाम मिलता है. क्या वह राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे या पार्टी फिर सिद्धारमैया पर भरोसा जताएगी. वह राज्य में पार्टी के आक्रामक चुनाव प्रचार का हिस्सा थे. डीके शिवकुमार को राज्य में कांग्रेस की जीत का इस हद तक भरोसा था कि वह एग्जिट पोल को भी नहीं मान रहे थे.
रुझानों में क्या है हाल? Karnataka Election Results
रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में बीजेपी के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है. शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी को यह संदेश मिल गया है कि जनता के मुद्दों पर टिके रहना ही मायने रखता है. हालांकि बीजेपी ने भी बहुमत का जादुई आंकड़ा (113) हासिल करने की उम्मीद जताई है.
THIRD DEGREE TORTURE:एमपी में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, रतलाम,धार-शाजापुर में हीट वेवhttps://ind24.tv/third-degree-torture-third-degree-torture-of-heat-in-mp-heat-wave-in-ratlam-dhar-shajapur/
Comments (0)