बिहार में महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद जीतन राम मांझी दिल्ली पहुंच चुके हैं। यहां वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी अब एनडीए में वापसी कर सकते हैं। वो काफी पहले से इसका प्रयास कर रहे थे। उन्होंने पहले भी अमित शाह से मुलाकात की थी। आज की मुलाकात में डील फाइनल होनी है। जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में जीतन राम मांझी अपनी डिमांड को बीजेपी आलाकमान के सामने रख सकते हैं। यदि डील डन हुई तो एनडीए में वापसी का ऐलान भी हो सकता है।
वहीं पार्टी के अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने सोमवार को कहा था कि जरूरी नहीं कि वो बीजेपी के ही साथ आएं। उन्होंने कहा था कि हमारे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। हम सभी ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं। अमित शाह से मांझी की मुलाकात पर संतोष सुमन ने कहा कि जीतन राम मांझी जो भी फैसला लेंगे, वो पार्टी को मान्य होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुझे और पार्टी के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी को कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह पार्टी और राज्य की जनता के हित में होगा।
M
बिहार में महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद जीतन राम मांझी दिल्ली पहुंच चुके हैं। यहां वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी अब एनडीए में वापसी कर सकते हैं।
Comments (0)