बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने गुरुवार को रक्षा मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके राजनाथ ने कहा कि, देश को सुरक्षित, समृद्ध व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए नए सिरे से जोर दिया जाएगा। साथ ही अगले तीन वर्ष तक भारत का रक्षा निर्यात 50 हजार करोड़ रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, आगामी पांच वर्षों के दौरान अधिक सुरक्षित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राष्ट्र की स्थापना के लिए नए सिरे से प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियारों व संसाधनों से लैस किया जा रहा है। देश की सेनाएं हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
Comments (0)