संसद की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए दो शख्स सागर शर्मा और डी मनोरंजन बुधवार (13 दिसंबर) को लोकसभा में घुस जाते हैं। दर्शक दीर्घा से छलांग लगाते हुए नीचे आते हैं और स्मोक अटैक करके पूरी लोकसभा में धुआं ही धुआं कर देते हैं। एक तरफ जहां पूरे सदन में अफरातफरी का माहौल होता है तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस धुएं के बीच अपनी सीट पर खड़े नजर आ रहे हैं।
‘संसद में सीना तानकर खड़े जननायक’
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस घटना के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है। जिसमें राहुल गांधी खड़े नजर आ रहे हैं जबकि सदन में धुआं और अन्य सांसदों की चहलकदमी दिख रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “डरो मत। कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं।” उन्होंने जो फोटो एक्स पर पोस्ट की है उसमें टेक्स्ट भी लिखा है, “जब संसद में अफरातफरी फैली थी, जननायक सीना तानकर खड़े थे।”डरो मत 💪🏼
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 13, 2023
कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं 🔥@RahulGandhi pic.twitter.com/uvu39GzEj0
Comments (0)