केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जमा हुए हैं। किसानों का कहना है कि वह रविवार को फिर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। बड़ी संख्या में किसान पंजाब से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। हरियाणा सरकार ने बॉर्डर पर इन्हें रोका हुआ है। कुछ किसान संगठन दिल्ली के गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर जमा हुए हैं।
किसान संगठन एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के बॉर्डर एरिया पर बड़ी संख्या में किसान संगठन बैठे हुए हैं। ये सभी किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने की योजना बना रहे हैं।
Comments (0)