Jaipur: बिपरजॉय तूफान के कारण राजस्थान में भारी बारिश (Weather Update) का दौर जारी है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने मंगलवार को कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे को बारिश होगी और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। बिपरजॉय चक्रवात की वजह से जालौर में 36 घंटे में 456 मिमी यानी 18 इंच बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक भीलवाड़ा (Weather Update) और चित्तौड़गढ़ जिलों के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यहां बिजली गिरने की भी आशंका है। इस दौरान इन इलाकों में 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान बिजली की लाइनों और पेड़ों के आसपास खड़ा होने से बचने की सलाह दी है। उसने लोगों से सुरक्षित स्थान पर शरण लेने और घरों में बिजली के प्लग निकाल देने की अपील की है।
इन जिलों में हो सकती है गरज-चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार ने अजमेर, अलवर, भरतपुर, करौली, टोंक, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, दौसा, प्रतापगढ़,उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बिपरजॉय चक्रवात की वजह से सबसे ज्यादा बारिश (Weather Update) जालोर में हुई। यहां 17 जून सुबह साढ़े आठ बजे से 18 जून की शाम साढे आठ बजे के बीच 456 मिमी यानी 18 इंच बारिश दर्ज की गई। इसी तरह आहोर (जालोर) में 471, भीनमाल 217, रानीवाड़ा 322, चितलवाना 338, सांचौर 296, जसवंतपुरा 332, बागोडा में 310 और सायला में 411 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
Comments (0)