पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र की राजनीतिक स्थिति पर देखो और इंतजार करो का रुख अपनाएगी। इंडिया गठबंधन ने भले ही अभी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह आगे ऐसा नहीं करेगा। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, यह बेहद खुशी की बात होती अगर कमजोर व अस्थायी एनडीए सरकार सत्ता से हटा दी जाती। आज भाजपा अलोकतांत्रिक व अवैध तरीके से सरकार बना रही है। चलिए कुछ वक्त इंतजार करते हैं, सही समय आने पर इंडिया गठबंधन जरूरी सरकार बनाएगा।
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, यह बेहद खुशी की बात होती अगर कमजोर व अस्थायी एनडीए सरकार सत्ता से हटा दी जाती।
Comments (0)