New Delhi: संसद की सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने बड़ी कार्यवाही की। लोकसभा सचिवालय ने बुधवार (13 दिसंबर) को हुई सुरक्षा चूक की घटना के लिए 8 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। माना जा रहा है कि इन सभी सुरक्षा कर्मियों को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया गया है। बुधवार दोपहर 1 बजे सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में दो घुसपैठिए घुस आए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
5 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका
लोकसभा सचिवालय की तरफ से जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है, उनके नाम रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र है। संसद में घुसपैठ करने वाले 5 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। घुसपैठ की घटना को अंजाम देने में 6 आरोपी शामिल थे, जिसमें से एक अभी भी फरार चल रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को उसकी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची, तो वहां से फरार हो गया। फिलहाल स्पेशल टीम की दो टीमें आरोपी ललित झा की तलाश में जुटी हुई है। उम्मीद है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जगह-जगह पर CCTV भी लगाए गए
पार्लियामेंट की सुरक्षा में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। साथ ही जगह-जगह पर CCTV भी लगाए गए हैं। किसी बाहरी व्यक्ति का सुरक्षा में सेंध लगाना संभव नहीं है। ऐसे में कैसे दो युवकों ने पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया? इसे लेकर गृह मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। लोकसभा सचिवालय ने संसद की सुरक्षा में लगे 8 सुरक्षाकर्मियों को इस मामले का जिम्मेदार ठहराया और फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया।
>H3>सुरक्षा में चूक एक बड़ा मामला
संसद की सुरक्षा में चूक एक बड़ा मामला है। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी भी बैठक कर रहे हैं। इस मीटिंग में उनकी कैबिनेट के बड़े-बड़े मंत्रियों ने हिस्सा लिया है। साथ ही इस मामले में जांच एजेंसी की स्पेशल टीमें भी लगी हैं। जांच एजेंसियां हर एंगल से छानबीन कर रही हैं। वहीं, इस मामले के बाद विपक्षी पार्टियां लगातार सुरक्षा पर उठा रही हैं।
क्या है मामला
संसद हमले की बरसी के दिन ही एक बार फिर पार्लियामेंट की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। दो युवकों ने संसद के अंदर और दो ने संसद के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में अबतक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अभी एक युवक फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम आज दोपहर करीब 2 बजे पांचों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी।
Comments (0)