देश के तीन राज्यों (हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। जिसमें बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विस सीट पर होशियार सिंह चम्बयाल, हमीरपुर से आशीष शर्मा, और नालगढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर को टिकट दिया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश की एक सीट अमरवाड़ा से बीजेपी ने कमलेश शाह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उत्तराखंड के बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर सीट पर करतार सिंह भड़ाना पर भरोसा जताया है। बता दें कि, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के तारीख की घोषणा कर दी है।
देश के तीन राज्यों (हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड) में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
Comments (0)