कर्नाटक विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने में भले ही अभी(KARNATAKA ELECTION UPDATE) एक दिन बचा हो, लेकिन राजनीतिक जोड़-तोड़ और संभावनाओं का खेल शुरू हो चुका है। एक तरफ एग्जिट (KARNATAKA ELECTION UPDATE)पोल में जहां कांग्रेस को सबसे बड़े दल के रूप में उभरता हुआ दिखाया गया है वहीं सत्तारूढ़ भाजपा के भी 90 सीटें तक जीतने का अनुमान है। इधर तीसरी पार्टी जेडीएस है, जिसको लेकर तमाम एग्जिट पोल का अनुमान है कि वह इस बार किंगमेकर की भूमिका में भी नहीं होगी।
हम तय कर चुके हैं, लेकिन घोषणा सही समय आने पर ही करेंगे(KARNATAKA ELECTION)
लेकिन जनता दल सेक्युलर यानी JDS का कहना है कि पार्टी ने पहले ही तय कर लिया है कि वह किसके साथ मिलकर सरकार बनाएगी। जेडीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद ने शुक्रवार को कहा कि हम तय कर चुके हैं, लेकिन घोषणा सही समय आने पर ही करेंगे।
बतादें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई थी. लेकिन दूसरे नंबर पर मौजूद कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस ने सरकार बनाई और कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री बने। हालांकि, कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली यह सरकार ज्यादा समय नहीं चली और एक बार फिर भाजपा की राज्य की सत्ता में वापसी हो गई थी।
चुनाव के नतीजे आते ही यह भी स्पष्ट हो जाएगा(KARNATAKA ELECTION)
अब हर किसी को शनिवार 13 मई का इंतजार है. 13 मई को चुनाव के नतीजे आते ही यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि इस बार सत्ता किसे मिलती है या कौन किंगमेकर की भूमिका में आता है
READ MORE:Elon Musk leave एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद छोड़ने का ऐलान,ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी
Comments (0)