लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिग्गज नेता इंद्रेश कुमार ने बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। वहीं उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज है और कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं विपक्ष लगातार इस मामले पर बीजेपी की चुटकी ले रहा है।
राम सबके, राष्ट्र सबका है
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी प्रतिक्रिया दी है। योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि, राम सबके राष्ट्र सबका है और हम आपस में भी सबके हैं किसी भी प्रकार की जाति संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश में भेदभाव की नीव डालना यह राष्ट्र की एकता और सम्पदा के लिए ठीक नहीं है।
पीएम मोदी ने 10 वर्षों में बहुत काम किया है
योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने बयान में आगे कहा कि, पीएम मोदी ने जितने पिछले 10 वर्षों में काम किया है। देश के सामाजिक आर्थिक और संस्कृत ताने-बाने को उत्कृष्ट प्रदान की है। आगे स्वामी रामदेव ने कहा कि, चुनौतियां चाहे जितनी भी हो पीएम मोदी उन सभी से निपटते हुए आगे बढ़ेंगे।
Comments (0)