केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन गई। सरकार बनते ही मंत्रियों ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया। वहीं, अब आगामी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू होने जा रहा है। 26 जून को लोकसभा अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। ये चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है कि स्पीकर के चुनाव में विपक्ष भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद संसद का पहला संसद सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है। ये सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। सत्र के शुरू होने से पहले ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद की मांग को लेकर खींचतान होने लगी है।
Comments (0)