तेलुगु देशम पार्टी (TDP) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार (12 जून 2024) को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। बता दें कि, विजयवाड़ा में केसरपल्ली IT पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ ही अभिनेता चिरंजीवी और रजनीकांत भी शामिल हुए।
पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
वहीं TDP चीफ एन चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। आपको बता दें कि, चंद्रबाबू नायडू की सरकार में डिप्टी सीएम को मिलाकर 23 मंत्री हैं, TDP से 19, पवन कल्याण समेत जनसेना से 3 और भाजपा से एक मंत्री है। वहीं एक पद खाली रखा गया है।
मोहन चरण माझी ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेंगे
वहीं, आज ही ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी भी ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। ओडिशा में बीजेपी ने 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है। पार्टी ने एक दिन पहले ही मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना है, जो आज सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। खास बात यह है कि, पीएम मोदी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Comments (0)