महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी के साथ राज्य में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जोर पकड़ता जा रहा है। इस बीच राज्य में अगले सीएम फेस पर शिवसेना (उद्धव गुट) के दिग्गज नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा होने के बाद महाविकास अघाड़ी कोई निर्णय लेगा। इसके अलावा राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र में एमवीए सरकार बनने पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को लेकर भी सवाल पूछा था। इतना ही नहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में संजय राउत ने एमवीए की सरकार बनने का भी दावा किया। राउत ने कहा, "चुनाव होने दीजिए। हम चुनाव जीतेंगे और फिर इस पर फैसला करेंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में संजय राउत ने दावा किया था कि विपक्षी गठबंधन 288 विधानसभा सीटों में से 180-185 सीटें हासिल करेगा।"
महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसी के साथ राज्य में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जोर पकड़ता जा रहा है।
Comments (0)