उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में हर पार्टी अब मिशन मोड में लग गई है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी अब तक अपने करीब 10 से 12 नेताओं को मैदान में उतारने का संकेत दे चुकी है। माना जा रहा है कि अगस्त और सितंबर तक सभी उम्मीदवार फाइनल किए जा सकते हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी सपा अब जिलेवार बैठक कर रही है। पार्टी की जिलेवार बैठकों का भी मुख्य उद्देश्य यही फीडबैक लेना है कि संबंधित सीटों पर किस नेता का चयन किया जाए। पार्टी नेतृत्व स्थानीय स्तर पर उस नेता के पक्ष में अधिकतम संभव सहमति बनाने का प्रयास भी कर रहा, जो उनके लिए जिताऊ हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ और फिरोजाबाद सीट मुलायम परिवार के बीच ही रहेंगे।
उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में हर पार्टी अब मिशन मोड में लग गई है। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी अब तक अपने करीब 10 से 12 नेताओं को मैदान में उतारने का संकेत दे चुकी है। माना जा रहा है कि अगस्त और सितंबर तक सभी उम्मीदवार फाइनल किए जा सकते हैं।
Comments (0)