असम में जोरहाट से असम के माजुली जा रही नौका एमवी लोहित सोमवार को लापता हो गई है। जानकारी के अनुसार, इस नौका पर 134 यात्री सवार थे। नौका फेरी अपने निर्धारित रूट कमलाबाड़ी माजुली के रास्ते जा रही थी इसी दौरान उसका संपर्क टूट गया।
घने कोहरे और तेज बहाव के कारण नौका रास्ता भटक गई होगी
जानकारी के अनुसार, असम में भारी बारिश के कारण बढ़ते जल स्तर के बीच यह घटना हुई। फेरी जोरहाट के निमाती घाट से दोपहर 1:30 बजे कुल 134 यात्रियों और 32 मोटरसाइकिलों के साथ रवाना हुई। वहीं अधिकारियों को आशंका जताते हुए बताया है कि, घने कोहरे और तेज बहाव के कारण नौका रास्ता भटक गई होगी।लोगों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया है
आपको बता दें कि, नतीजतन, आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों ने लापता नौका और उस पर सवार 134 लोगों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। वहीं मामले की गंभीरता देखते हुये एमवी लोहित में सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और बचाव सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।Read More: BJP नेता शाहनवाज हुसैन का बयान, कहा - मुस्लिमों के लिए ओवैसी नहीं, एपीजे अब्दुल कलाम हैं आदर्श
Comments (0)