आज यानी की रविवार की शाम भारत के लिए बेहद अहम हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के नेताओं ने शिरकत की है। इसके साथ ही विदेशी मेहमान भी यहां पहुंचे है। बिहार के भी दिग्गज नेताओं ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली हैं।
जीतन राम मांझी ने सबसे पहले शपथ ली
बिहार एनडीए के सहयोगी दलों में जेडीएस के बाद बिहार के सांसदों का नंबर आया। बिहार के नर्वनिर्वाचित सांसद जीतन राम मांझी ने सबसे पहले शपथ ली। इसके बाद ललन सिंह ने भी अपने पद की शपथ ली। बिहार के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने भी मंत्रीपद की शपथ ले ली है। गिरिराज सिंह बिहार के बेगुसराय लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं।
इन नेताओं ने ली शपथ
वहीं राष्ट्रपति भवन में देशभर के दिग्गजों का जमावड़ा लग गया है। वहीं झारखंड से अन्नपूर्णा देवी ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है। अन्नपूर्णा देवी झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई हैं। इसके बाद बिहार के युवा नेता और सांसद चिराग पासवान ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। चिराग पासवान यहां बड़ा तिलक लगाकर पहुंचे हैं। बिहार से नवनिर्वाचित सांसद रामनाथ ठाकुर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। भारत रत्न करपूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने शपथ ली। इसके साथ ही नए सांसद नित्यानंद राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। नित्यानंद ने अपने प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के आलोक मेहता से महज 60 हजार अधिक वोट से जीत दर्ज की थी।
Comments (0)