आज, 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन दुनिया भर में योग और ध्यान पर जोर दिया जाता है। इस साल विश्व भर में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में भी योग दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से योग किया।
अंतरराष्ट्रीय योग समारोह में भाग लिया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग समारोह में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ-साथ कई लोगों ने योग करके इस दिन को खास बनाया। योग गुरु बाबा रामदेव ने 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह अभिनंदन भारतीय सनातन संस्कृति का अभिनंदन है, राष्ट्र का अभिनंदन है, जिसे पूरे विश्व में आत्मसात किया है।
पीएम मोदी की तारीफ की
बाबा रामदेव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, आज देश के पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे हैं, और पूरे विश्व को भारतीय योग की शक्ति से परिचित करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में देश को आगे ले जाने कि ना सिर्फ क्षमता है, बल्कि उनके पास अगले 25 वर्षों का विजन भी है।
आजादी का 100वां साल मनाएगा
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोच और दृष्टिकोण का परिणाम होगा कि भारत जब अपनी आजादी का 100वां साल मनाएगा तब वह विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक और सामरिक शक्ति होगा। भारत विश्व को दशा और दिशा देने में समर्थ हो जाएगा, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण सोच और कार्य से ही संभव होगा।
योग के 5 सूत्र बताए
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उनका संकल्प है कि देश दुनिया में कोई भी व्यक्ति विशेषकर कोई भी राजनीतिक व्यक्ति मोटा ना रहे। इसके लिए उन्होंने योग के 5 सूत्र बताए। बाबा रामदेव ने दावा किया कि उनके आह्वान पर पतंजलि योगपीठ के लाखों स्वयं सेवकों ने पूरे विश्व में जगह-जगह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग की शाखाएं लगाई है, जहां करोड़ों की संख्या में लोग आज के दिन योग कर रहे हैं।
बाबा रामदेव ने सीएम धामी की प्रशंसा की
इस अवसर पर बाबा रामदेव ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से योग करा रहे हैं पर, उन्हें पहली बार कोई ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो कि योग करने में लगातार उनका साथ दे रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि इस जबकि उनके बैठने के लिए स्टेज पर सोफे आदि की व्यवस्था थी पर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी बजाय उनके साथ योग करना स्वीकार किया और पिछले करीब डेढ़ घंटे से वहां उनके साथ योग कर रहे हैं।
Comments (0)