पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र की सिलदाग पंचायत के बसडीहा गांव के जंगल में पत्थर माफियाओं ने वन विभाग कर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग के पांच कर्मी जख्मी हुए है. सभी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोट लगी है.
पहले बनाया बंधक और फिर वनकर्मियों के साथ मारपीट
दरअसल पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा के वन विभाग की टीम अवैध माइनिंग के खिलाफ शनिवार देर रात कार्रवाई के लिए गई. वन विभाग की टीम को माइनिंग माफिया और स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जिस इलाके में माइनिंग माफियाओं ने वन विभाग की टीम को बंधक बनाया था. बंधक बनाने के बाद वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और वन कर्मियों को बाहर निकाला. कार्रवाई के लिए गई वन विभाग की टीम ने पुलिस को अपने साथ नहीं लिया था. जिस इलाके में वन विभाग के कर्मियों को बंधक बनाया गया था वहां पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Comments (0)