राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के छह नगर निकायों में चुनाव एवं 56 नगर निकायों में उप चुनाव की तैयारी आरंभ कर दिया है। इससे संबंधित जिलों के मतदाता सूची का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब 11 अप्रैल को प्रारूप मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही दावा-आपत्ति करने का काम शुरू हो जाएगा जो 24 अप्रैल तक पूर्ण होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नौ मई 2025 को किया जाएगा।
जिन नगर निकायों में चुनाव कराया जाना है उनमें नगर पंचायत कोचस, नगर पंचायत मेहसी, नगर पंचायत पकड़ीदयाल, नगर पंचायत खुशरूपुर, नगर पंचायत विक्रम एवं नगर पंचायत नौबतपुर सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त 56 नगर निकायों में रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जाएगा
Comments (0)