देश की राजधानी दिल्ली में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में घमासान चल रहा है। विपक्षी आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली के लोगों के साथ खुले धोखे का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और होली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा नहीं किया गया। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पलटवार करते हुए आप पर हमला बोला है। सीएम नेकहा है कि आप सरकार ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली का विकास करने के लिए फिर से जीरो से सब कुछ शुरू करना पड़ेगा।
दिल्ली में भाजपा की ‘वादाखिलाफी’ पर आप का हमला
‘आप’ के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों से मुकर जाना देश की राजनीति के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी और भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना पास की जाएगी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ।
दिल्ली की जनता के साथ हुआ धोखा : मनीष सिसोदिया
‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद दिल्ली की महिलाओं से 8 मार्च से 2,500 रुपये देने और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई पैसा नहीं आया और होली पर भी मुफ्त सिलेंडर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता की अब यह चिंता है कि भाजपा की सरकार अपने किए हुए वादे पूरे करेगी या नहीं।
Comments (0)