कुछ दिनों से लगातार देश और दुनिया की अलग-अलग जगहों पर भूकंप आ रहा है। 19 मार्च की सुबह भी मणिपुर में भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुली। झटके इतने तेज थे कि लोगों को पलंग हिलने का एहसास हुआ। कई लोगों की तो नींद ही इसी से खुली। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। इसका केंद्र धरती से सिर्फ 10 किलोमीटर नीचे था।
कितने बजे आया भूकंप
बुधवार की सुबह-सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर मणिपुर के चंदेल में भूकंप आया। लोग सो रहे थे, धरती हिलने लगी किसी को समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है। अचानक आए भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल था। National Center for Seismology के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर धरती के नीचे दर्ज किया गया। इससे पहले मार्च की शुरुआत में दिल्ली में भूकंप आया था जिससे धरती इतनी तेज हिलने लगी थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए।
कितना हुआ नुकसान
भूकंप के नाम से ही लोगों में दहशत देखने को मिलती है। मणिपुर के चंदेल में आए इस भूकंप से लोगों में दहशत देशने को मिली। भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिस समय भूकंप आया उस समय लोग गहरी नींद में सोए हुए थे।
भूकंप का आना कोई बड़ी मुसीबत की ओर इशारा
साल की शुरुआत में ही कई तरह की भविष्यवाणियां की गईं। जिसमें कहा गया कि साल 2025 में धरती का विनाश होगा। किसी ने कहा कि धरती का अंत ही हो जाएगा। ऐसे में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों में डर है कि कहीं ये भविष्यवाणियां सच तो साबित नहीं होने वाली। हर दिन कई देशों में भूकंप आने की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक 2025 में आए किसी भी भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबरें तो नहीं आई हैं।
Comments (0)