संकट से हनुमान छुड़ावै, मन क्रम वचन ध्यान जो लावै जी हां, हनुमान जयंती पर पूरा देश भक्ति में सराबोर है। देश में कहीं घंटियों की गूंज है, कहीं आरती की लौ और कहीं पवित्र डुबकियों की ठंडी छुअन। इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली के मरघट हनुमान और कनॉट प्लेस के प्राचीन मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। वहीं कर्नाटक में हनुमान जयंती के अवसर पर कोरांटी हनुमान मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे रहे हैं।
जामसावली हनुमान मंदिर में भक्तों ने आरती कर आशीर्वाद लिया
उत्तर प्रदेश में भी हनुमान जयंती के अवसर पर वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे रहे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के बीच गूंजते 'जय बजरंगबली' के जयघोषों ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। वहीं, जामसावली हनुमान मंदिर में भक्तों ने आरती कर आशीर्वाद लिया। उत्तर प्रदेश की सरयू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर बजरंगी की आराधना की। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मरघट हनुमान मंदिर पहुंच रहे हैं।
मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़
आपको बता दें कि, पूरे देश में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाए रही है। इस दिव्य अवसर पर देश के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जगह-जगह हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्राएं निकाली जा रही है, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
Comments (0)