तमिलनाडु में BJP का अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा पर आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने मुहर लगा दी है। अन्नामलाई ने कहा कि, नए अध्यक्ष के चयन की रेस में वे नहीं है और नए अध्यक्ष का चुनाव सभी नेता मिलकर एक मत से करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि, वो एक साधारण कार्यकर्ता की तरह अपना काम करते रहेंगे।
क्यों पद छोड़ रहे हैं अन्नामलाई?
आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी को एक नई पहचान देने वाले फायर ब्रांड नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई के अध्यक्ष पद छोड़ने के पीछे की वजह 2026 में विधानसभा चुनावों के लिए BJP और AIADMK में गठबंधन की सुगबुगाहट है। दरअसल,हाल ही में पूर्व CM और AIADMK महासचिव एडप्पाड़ी पलनीस्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी तब से ये कयास लगने लगे हैं कि, अगले साल विधानसभा चुनावों में एक बार फिर AIADMK, NDA गठबंधन का हिस्सा बनेगी।
कौन बन सकता है नया अध्यक्ष?
पलानीस्वामी और अन्नामलाई एक ही जाति- गाउंडर जाति और पश्चिमी तमिलनाडु के एक ही क्षेत्र से आते हैं। अन्नामलाई के संभावित बदलाव की ये भी एक वजह है। पार्टी को लगता है कि दूसरी जाति के नेता को पार्टी की कमान सौंपने से चुनावों में इसका फायदा होगा। अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल थेवर जाति से आने वाले नयनार नागेन्द्रन, दलित नेता और केंद्रीय मंत्री L मुरुगन और नाडार जाति से आने वाली तमिलइसई सौन्दरराजन के नाम की चर्चा चल रही है।
Comments (0)