मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बाहरी क्षेत्र दाछिगाम जंगल क्षेत्र के पहलीपोरा इलाके में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया है। हालांकि आतंकवादी दबिश से पहले ही भाग निकले। इसके बाद बाद तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के अनुसार एक खुफिया जानकारी के आधार पर पहलीपोरा के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स ने इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने रसद से भरे एक बंकरनुमा ठिकाने का पता लगाया। सूत्रों ने बताया कि अंदेशा है कि जब तक सुरक्षाबलों की टीम वहां तक पहुंची तब तक आतंकवादी वहां से भाग चुके थे।
Comments (0)