भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव आज यानी के मंगलवार (8 अप्रैल) से सियासी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। आपको बता दें कि, केदार जाधव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। जाधव आज दोपहर 3 बजे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
जाधव ने सीएम से की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान करने से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रवींद्र चव्हाण से मुलाकात की थी। इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता आशीष शेलार से भी मुलाकात की थी। उस समय ऐसी अफवाहें थीं कि केदार जाधव बीजेपी में शामिल होंगे।
केदार जाधव का क्रिकेट करियर ?
आपको बता दें कि, केदार जाधव पुणे के रहने वाले हैं। उन्होंने भारत के लिए 73 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जाधव ने अब तक सिर्फ 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 122 रन बनाए हैं।
जाधव ने साल 2010 में आईपीएल में पदार्पण किया था। उन्होंने आईपीएल में 95 मैच खेले हैं। जाधव ने 81 पारियों में 1208 रन बनाए हैं। केदार जाधव ने आईपीएल में 4 अर्धशतक लगाए हैं।
Comments (0)