बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू यादव से बुधवार को ईडी पूछताछ करेगी।इससे पहले ईडी ने मंगलवार को पत्नी रबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप से पूछताछ की थी। सुबह 10.30 बजे लालू यादव पटना ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे और फिर 11 बजे से पूछताछ शुरू होगी।
दरअसल, लालू यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी यह पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव से ईडी लंबी पूछताछ कर सकती है। पिछली बार 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी। लालू यादव लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत पर हैं।पटना ईडी दफ्तर के बाहर भारी संख्या में आरजेडी और लालू के समर्थक पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, सांसद मीसा भारती के साथ लालू यादव ईडी दफ्तर पहुंचेंगे।
ED ने आरोप पत्र में क्या कहा था?
ईडी ने साल 2024 में अगस्त में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम या पीएमएलए के तहत दायर अपने आरोप पत्र में आरोप लगाया था कि एक कंपनी एके इंफोसिस्टम्स को लालू यादव ने अपने करीबी अमित कत्याल के माध्यम से पटना में कई लैंड पार्सल रखने के मकसद से स्थापित किया था। एक बार लैंड पार्सल का अधिग्रहण हो जाने के बाद, कात्याल ने 13 जून 2014 को कंपनी की 100% हिस्सेदारी राबड़ी देवी (85%) और तेजस्वी यादव (15%) को ट्रांसफर कर दी थी, जिससे वो कंपनी के रखे गए लैंड पार्सल के पूरी तरह से मालिक बन गए।
Comments (0)