पीएम मोदी ने आज लोकसभा से लोगों को संबोधित किया । इस संबोधन में पीएम ने महाकुंभ के सफल आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में भी भागीरथ प्रयास की तरह मेहनत की गई है, जैसे मां गंगा को धरती पर लाने के लिए भागीरथ ने कठिन प्रयास किए थे। प्रधानमंत्री ने प्रयागराज के लोगों और इस आयोजन में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के माध्यम से पूरे विश्व ने भारत के विशाल रूप को देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकुंभ का महाप्रयास सफल रहा। महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए और वहां का उत्साह और उमंग महसूस किया गया। महाकुंभ के दौरान देश की सामूहिक चेतना को देखा गया, और युवा पीढ़ी ने भी पूरे दिल से महाकुंभ से जुड़कर हिस्सा लिया। जिन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाए थे, उन्हें इसका सही जवाब मिला। उन्होंने यह भी कहा कि देश के हर हिस्से में आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ है।
Comments (0)