नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. नेपाल के साथ ही उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप शाम 7:52 बजे (स्थानीय समय) पर आया, जिसका केंद्र नेपाल में 20 किलोमीटर की गहराई में था.
नेपाल में भूकंप के तेज झटके
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 7.52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए. पिथौरागढ़ में भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल के टालेंगाउ के पास था. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई. इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 2.6 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया था.
Comments (0)