राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी. वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘विधायकों को उद्बोधन’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. जारी शेड्यूल के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 08:30 बजे राष्ट्रपति भवन से रवाना होकर 08:45 बजे पालम हवाई अड्डा एरावइल पहुंचेंगी और 08:55 बजे पालम हवाई अड्डा से रायपुर रवाना होंगी. 10:35 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगी.
विधानसभा बजट सत्र का आज आखिरी दिन
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। 18 विधायकों की ओर से ध्यानाकर्षण लगाया गया है। सत्र के सबसे अधिक ध्यानाकर्षण आज की कार्यवाही में लगाए गए हैं।
यूपी में योगी सरकार के 8 साल पूरे
यूपी में योगी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पूरे प्रदेश में बीजेपी जश्न मनाने वाली है. इस मौके पर सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सरकार का लेखा-जोखा पेश करेंगे.
रुद्रपुर में आज सीएम धामी का रोड शो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार सुबह 11:20 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर दोपहर 12:10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड रुद्रपुर पहुंचेंगे। यहां से कार से गल्ला मंडी रुद्रपुर जाएंगे, जहां से वह भव्य रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 4 बजे से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।
Comments (0)