द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने छिंदवाड़ा में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड को संपत्ति हड़पने की साजिश बताया और इसे खत्म करने की मांग की। साथ ही, उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं पर चिंता जताई और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही। शंकराचार्य छिंदवाड़ा में नंदन हिल्स में आयोजित एक कथा में भाग लेने पहुंचे थे।
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि यह संविधान के खिलाफ है। उनके अनुसार, 1950 के संविधान में वक्फ बोर्ड का कोई उल्लेख नहीं है। उन्होंने इसे संपत्ति हड़पने का षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि देश में कानून का समान रूप से पालन होना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।
Comments (0)