मध्य प्रदेश में भोपाल रेल मंडल की डॉ मधु शर्मा को भारत की टॉप 10 गेम-चेंजर महिलाओं में जगह मिली है। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के मौके पर मिला है। डॉ. शर्मा पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में कार्यालय अधीक्षक हैं। वे 25 सालों से गरीब बच्चों और महिलाओं के लिए काम कर रही हैं। उन्हें अप्रैल 2025 में इटली की कोनियो यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि भी मिलेगी।
भोपाल रेल मंडल में कार्यरत हैं डॉ मधु शर्मा
डॉ. मधु शर्मा पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यालय अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से भोपाल रेल मंडल की शान बढ़ गई है। डॉ. शर्मा को उनकी सामाजिक और शैक्षणिक सेवाओं के लिए यह खिताब मिला है। इसके बाद रेल मंडल में खुशी की लहर है।
सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ातीं
अपने रेलवे के काम के अलावा, डॉ. शर्मा हर हफ्ते सामाजिक कार्यों के लिए समय निकालती हैं। रेलवे में पांच दिन काम करने के बाद, वे हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में जाती हैं। वहां वे बच्चों को प्रेरणादायक बातें बताती हैं और जीवन कौशल सिखाती हैं। हर रविवार को, वे झुग्गी-झोपड़ियों में बच्चों को चॉकलेट देती हैं और कहानियां सुनाती हैं। बच्चे उन्हें प्यार से 'संडे वाली दीदी बुलाते हैं।
Comments (0)