बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी, कोई माई का लाल तेजस्वी की सरकार बनने से नहीं रोक सकता है।
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पूर्वी चंपारण में कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया में आयोजित पूर्व विधायक स्व. यमुना यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में रविवार को राजद विधायक मनोज यादव के निमंत्रण पर में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने स्व. यमुना यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व लालू यादव ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान करते हुए तेजस्वी के भाई-बहन योजना की तारीफ की।
लालू यादव ने कहा, 'तेजस्वी यादव की माई-बहन योजना बहुत अच्छी योजना है। इस योजना के संबंध में गांव-गांव तक लोगों को बताना है।'
Comments (0)