लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल हुए. इसे कांग्रेस के युवा नेता और जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शुरू किया है. कन्हैया बेगूसराय के ही रहने वाले हैं. राहुल ने पदयात्रियों से आग्रह किया था कि वे सफेद टी-शर्ट पहनकर इसमें शामिल हों. भीड़ में कई युवा सफेद टी शर्ट में नजर आए.
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में शुरू हो गई राहुल गांधी की यात्रा
राहुल गांधी सुबह 9:50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचें और 10:10 बजे बेगूसराय के लिए रवाना हुए. पदयात्रा में भाग लेने के बाद वे दोपहर एक बजे पटना लौट आएंगे. वापस लौटने पर वे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भाग लेंगे.
Comments (0)