चैत्र नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं। इसी का नतीजा है कि चैत्र नवरात्रों के 4 दिनों में अब तक 1.65 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर स्थित मां भगवती की प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन 40,000 से 50,000 के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्रे पर 47,899, दूसरे नवरात्रे पर 45,200, तीसरे नवरात्रे पर 39,100 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। वहीं बुधवार देर रात खबर लिखे जाने तक 40,200 श्रद्धालुओं ने यात्रा आर.एफ.आई.डी. हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था।
नवरात्रों के दौरान मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हरसंभव प्रयास कर रहा है। श्राइन बोर्ड की टीमें बोर्ड के उच्च अधिकारियों की देखरेख में दिन-रात कार्य कर रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही यात्रा मार्ग पर की गई सजावट
वैसे तो नवरात्रों के दौरान वैष्णो देवी भवन को रंग-बिरंगे फूलों व विभिन्न प्रकार की लाइटों से सजाया गया है। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले मुख्य पड़ाव अर्द्धकुंवारी, चरण पादुका सहित बाण गंगा दक्षिणी ड्योढ़ी को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जो कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रही है।
Comments (0)