मौसम के बदलते चक्र ने पहाड़ों से लेकर तटीय क्षेत्रों तक में प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। अगले तीन-चार दिन पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और आंधी भी आ सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है। केंद्रीय एजेंसियों ने अगले दो सप्ताह की रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें डीआरडीओ ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करने के लिए कहा है। उनकी रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश के चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर के अलावा उत्तराखंड में चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हिमस्खलन का जोखिम होने का पूर्वानुमान लगाया है।
इन राज्यों में भी बिगड़ेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 13 मार्च के दौरान उत्तराखंड में भी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। 12-14 मार्च के पंजाब में, 13-14 मार्च को हरियाणा और 14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट हल्की और मध्यम वर्षा हो सकती है। 10 और 11 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। 11 मार्च को लक्षद्वीप और कर्नाटक में भी बारिश के आसार हैं। 11 और 12 मार्च को दिल्ली और गंगा के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को किया अलर्ट
स्वास्थ्य के प्रति बढ़ते इस जोखिम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि देश में मौसम का प्रभाव हर जगह अलग पड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय स्तर पर तत्काल तैयारियां शुरू होनी चाहिए। मंत्रालय ने केंद्र सरकार की दो एजेंसियों की रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों में दिन का तापमान लगातार बढ़ता रहेगा, जिसकी वजह से गर्म लहरों की चपेट में आने से लोगों को काफी नुकसान हो सकता है। प्रभावित जिलों में लोगों को सचेत करने के साथ-साथ अस्पतालों में संसाधनों पर भी ध्यान दिया जाए, ताकि समय रहते पीड़ितों को उपचार मिल सके।
Comments (0)