BJP नेता नरेंद्र मोदी ने देश के पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ ले ली है और देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है। वहीं केंद्र में तीसरी बार NDA की सरकार बनते ही मोदी सरकार देश की सुरक्षा के लिए एक्टिव हो गई है। मोदी सरकार ने बीती शाम देश के अगले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के नाम पर मुहर लगा दी है।
2014 से पद संभाल रहे डोभाल
आपको बता दें कि, अजीत डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। अजीत डोभाल पीएम मोदी के कार्यकाल के अंत तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर रहेंगे। बता दें कि, अजीत डोभाल को पहली बार 20 मई 2014 को देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था। तब से डोभाल इस पद को संभाल रहे हैं। दरअसल, 1968 बैच के IPS अधिकारी अजीत डोभाल को कूटनीतिक सोच और काउंटर टेरेरिज्म का विशेषज्ञ माना जाता है। उनसे पहले शिवशंकर मेनन देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।
पीके मिश्रा बने पीएम के प्रधान सचिव
अजीत डोभाल के साथ ही रिटायर्ड IAS अधिकारी पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। पीके की नियुक्ति प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय में की गई है। इसके साथ ही उनके कार्यकाल के दौरान पीके मिश्रा को वरीयता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। पीके मिश्रा का कार्यकाल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पूरा होगा।
Comments (0)