आसमान में घटित होने वाली सबसे अद्भुत घटनाओं में से एक माना जाता है ग्रहण. सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण साल में 3 से 4 बार लगते हैं. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण आज 29 मार्च के दिन लग रहा है।
किस तरह का होगा यह सूर्य ग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिंक सूर्य ग्रहण होने वाला है. जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है लेकिन सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक पाता और सूर्य का कुछ ही हिस्सा अंधकारमय होता है तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं.
क्या भारत से नजर आएगा यह ग्रहण
आज लग रहा ग्रहण भारत से नजर नहीं आएगा. इस ग्रहण को संसार के कई हिस्सों से देखा जा सकेगा लेकिन भारत के लोग यह सूर्य ग्रहण नहीं देख सकेंगे.
किन हिस्सों से नजर आएगा सूर्य ग्रहण
इस सूर्य ग्रहण को अमेरिका, कनाडा, ग्रीनलैंड, युरोप, अफ्रीका, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर और आइलैंड के कई हिस्सों से देखा जा सकता है. नॉर्थ अमेरिका से सूर्य ग्रहण का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा.
Comments (0)