अयोध्याः भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन लखनऊ से ही उत्सव की झलक देखने को मिल जाएगी. जिला प्रशासन अयोध्या आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तैयारी कर रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 7 से 8 हजार मेहमान आमंत्रित किए गए हैं. ऐसे में मेहमानों के सुविधा के लिए लखनऊ से अयोध्या तक आने के मार्ग को लेकर लखनऊ से ही ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जो अयोध्या तक बनाया जाएगा. इस ग्रीन कॉरिडोर के जरिए यातायात को सुगम रखने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही रामनगरी आने वाले राम भक्तों के ठहरने के भी बेहतर इंतजाम अब जिला प्रशासन भी कर रहा है.
25000 मेहमानों के रुकने की व्यवस्था करेगा राम मंदिर ट्रस्ट
राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 25000 मेहमानों के रुकने और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी तो वहीं अब जिला प्रशासन भी रामनगरी आने वाले मेहमानों के रुकने और उनके सेवा सत्कार की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी गेस्ट हाउस को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मेहमानों को राम जन्म भूमि परिसर तक ले जाने और लाने को लेकर के भी योजना बनाई जा रही है. रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बड़ी संख्या में विशिष्ट अति विशिष्ट मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा. ऐसे में आवागमन सुचारू रहे यातायात बाधित न हो पार्किंग की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा सके. इसको लेकर अब इसकी तैयारी आखिरी चरण में पहुंच चुकी है
अयोध्या में प्रभु राम होंगे विराजमान
आपको बताते चले 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु राम विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने में जहां यजमान की भूमिका में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे तो वहीं देश भर के 8000 से ज्यादा मेहमानों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निमंत्रण दिया है. मेहमानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. इसको लेकर अब जिला प्रशासन भी तैयारी में जुट गया है
Comments (0)