दिल्ली में बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले तीन सालों में मार्च का सबसे ज्यादा तापमान है. इससे पहले 31 मार्च 2022 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन तेज धूप और गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने का अनुमान है. इससे तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. 27 से 29 मार्च के बीच हल्के बादल भी छा सकते हैं, जो गर्मी से कुछ राहत दे सकते हैं. वहीं आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कैसा रहेगा मौसम?
वहीं 30 और 31 मार्च को तापमान में आंशिक तौर पर कमी आने के संकेत हैं. हालांकि, अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में तापमान चरम पर पहुंचने का पूर्वानुमान है. फिलहाल, तेज हवाओं की वजह से कुछ राहत मिलने की संभावना है. इसके बावजूद तापमान 35 से 36 डिग्री के बीच बना रहेगा.
Comments (0)