सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प अंदाज के चलते बिहार के खान सर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। लेकिन इस बार वह किसी और वजह से चर्चा में हैं। खान सर को बिहार पुलिस हिरासत में लिया है। खान सर की गिरफ्तारी को लेकर जब सवाल किया गया तो स्पेशल एग्जेक्युटिव मजिस्ट्रेट एमएस खान ने कहा कि खान सर को को हिरासत में लिया गया था और अब वह जा रहे हैं। अब मुझे यह नहीं पता है कि वो कहां जा रहे हैं या उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।
खान सर को शुक्रवार को पुलिस ने लिया था हिरासत में
बता दें कि खान सर को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जब खान सर पटना में बीपीएससी के छात्रों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे तो गर्दनीबाग में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। दरअसल छात्र कमीशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं,ये छात्र परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि परीक्षा एक शिफ्ट में होनी चाहिए और एक ही प्रश्न पत्र दिया जाना चाहिए ताकि पूरी प्रक्रिया सामान्य हो सके।
खान सर की टीम की ओर से किया गया ये दावा
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले खान सर की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। खुद खान सर की टीम की ओर से दावा किया गया कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में गर्दनीबाग थाने पर छात्र पहुंच गए। रात में देखा गया कि खान सर को पुलिस अपनी जीप में बैठाकर कहीं ले जा रही है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। खान सर को बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे। वह खुद पुलिस स्टेशन आए थे। वह यहां उन छात्रों के लिए आए थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था।
Comments (0)