गुरूग्राम: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून (Haryana News) को घोषित होंगे। और ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे के साथ जनता से तमाम तरहे के वादें कर रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा में गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजबब्बर ने कहा है कि इस इलाके का असली विकास 4 जून के बाद होगा। वह जीतने के बाद यहां की तमाम बुनियादी समस्याओं को छू-मंतर करेंगे। न्यू पालम विहार में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से रखी गई जनसभा में राजबब्बर ने कहा कि मेरे साथ यहां के बहादुर लोगों की टीम है और मैं सांसद बना तो यह टीम अपनी जिम्मेदारी हर हाल में निभाएगी।
AAP कर रही राजबब्बर का समर्थन
राजबब्बर गुरुग्राम सीट से BJP विरोधी दलों की ओर से बनाए गए I.N.D.I.A. अलायंस के ज्वाइंड कैंडिडेट है। आम आदमी पार्टी यहां उनका समर्थन कर रही है। न्यू पालम विहार में द्वारका एक्सप्रेस स्थित हनुमान मंदिर के पास AAP की लोकल लीडरशिप की ओर से रखी गई सभा में पहुंचे लोगों को देखकर राजबब्बर ने मंच से ही AAP नेता बीर सिंह राणा की पीठ भी थपथपाई।
सांसद बने तो करेंगे इन समस्याओं का निदान
राजब्बर ने कहा कि वह सांसद बने तो गुरुग्राम (Haryana News) के विकास की लड़ाई लड़ेंगे और लोगों की बरसों पुरानी समस्याओं का निदान करेंगे। द्वारका एक्सप्रेस के आसपास लाखों लोग रहते हैं। इन्हें मुआवजा मिला या नहीं? यह मुझे नहीं पता लेकिन उनकी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास मैं जरूर करूंगा। इसके पहले AAP नेता बीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ राजबब्बर का स्वागत करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत को हराकर नया इतिहास रचने जा रहा है। राणा बोले- पूरे हरियाणा का 65% राजस्व अकेले गुरुग्राम से
राव इंद्रजीत पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता बीर सिंह राणा ने कहा कि पूरे हरियाणा का करीब 65% राजस्व अकेला गुरुग्राम शहर देता है। इसके बावजूद यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पांच-पांच बार सांसद बनने के बावजूद राव इंद्रजीत ने इस इलाके और शहर के लिए कुछ नहीं किया। 20 साल के अपने कार्यकाल में राव ने यहां कुछ नहीं किया इसलिए लोग अब बदलाव का मन बना चुके हैं।
'राव इंद्रजीत ने जो भी वादे किए वह अधूरे हैं'
राजबब्बर ने कहा कि यहां 20 साल से (Haryana News) एक शख्स सांसद हैं, फिर भी वह अपने कामों का ब्यौरा नहीं दे पा रहे। आज भी पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। राव इंद्रजीत ने जो भी वादे किए वह अधूरे हैं। इसी के चलते वह अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश नहीं कर पा रहे। अब जनता राजा नहीं आम आदमी को अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी।
Comments (0)