बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर वह फैसला करे। फैमिली कोर्ट को तलाक की याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करने का निर्देश दिया गया है। यानी आज ही फैसला आएगा। चहल को अपनी पत्नी धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की एलिमनी देनी होगी और उन्होंने इस पर सहमति व्यक्त कर दी है। अभी तक चहल ने 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये दे भी दिए हैं।
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक पर आज आएगा कोर्ट का फैसला
चहल ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्होंने धनश्री को सेटलमेंट की आधी रकम दे दी है। इसलिए उनके कूलिंग ऑफ पीरियड माफ कर दिया जाए। जिसे हाईकोर्ट ने मान लिया है। कूलिंग पीरियड में पति-पत्नी को 6 महीने तक कुछ समय साथ रहने का आदेश दिया जाता है। जिसमें दोनों पक्षों को तलाक पर फिर सोचने का समय दिया जाता है।
Comments (0)