महाराष्ट्र में बीते कुछ बर्षों से तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) अपना दायरा बढ़ाने में लगी हुई है। इसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अजित पवार ने BRS को आड़े हाथों लिया है। NCP नेता ने कहा कि, इससे पहले मायावती और मुलायम सिंह यादव जैसे दिग्गज नेता भी महाराष्ट्र में पैर जमाने की कोशिश कर चुके हैं, मगर वे भी कामयाब नहीं हो पाए।
KCR पर अजीत पवार ने साधा निशाना
मिली जानकारी के अनुसार, NCP के सीनियर नेता अजित पवार ने कहा कि, शायद KCR बीआरएस को तेलंगाना के बाहर फैलाना चाह रहे हैं और एक राष्ट्रीय नेता बनने की इच्छा रखते हैं। क्षेत्रीय पार्टियां यह कर भी सकती हैं। उन्होंने कहा कि,पहले महाराष्ट्र से बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के कुछ MLA चुने भी गए हैं। अजित पवार ने चंद्रशेखर राव पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे तेलंगाना मुख्यमंत्री हैं,लेकिन महाराष्ट्र में उनका काम कौन देखना चाहता है?NCP और अन्य पार्टियों के कुछ नेता BRS में जुड़ रहे हैं
अजित पवार ने आगे कहा कि, NCP और अन्य पार्टियों के कुछ नेता BRS में जुड़ रहे हैं, लेकिन यह इस वजह से हो रहा है, क्योंकि ऐसे नेताओं को लगता है कि, उन्हें महाविकास अघाड़ी (MVA) या बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में किसी न किसी कारण से टिकट नहीं मिलेगा।Read More: कुछ लोगों की आदत होती है बेमतलब भौंकने की - सांसद गणेश सिंह ने मैहर MLA के बयान पर किया पलटवार
Comments (0)