जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच गए हैं। वे प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सलाहकार जैक सुलिवन की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि अमेरिकी एनएस भी जो बाइडेन के साथ जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात की उम्मीद जताई। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसकी औपचारिक पुष्टि भारतीय पक्ष पर निर्भर है, लेकिन हमें उम्मीद है कि दोनों नेताओं को मुलाकात का अवसर मिलेगा।
वही इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘G7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।’
जी 7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली पहुंच गए हैं। वे प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सलाहकार जैक सुलिवन की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Comments (0)