अभिनेत्री से सांसद बन चुकी बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आपको बता दें कि, एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। यहां से उन्हें शानदार जीत नसीब हुई और अब वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से सांसद बन गई हैं।
कंगना पीएम मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक है
दरअसल, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पीएम मोदी की प्रशंसक भी हैं। वे कई मौको पर पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ चुकी हैं। जबकि अब एक बार फिर से पीएम मोदी ने कंगना रनौत का दिल जीत लिया है। आपको बता दें कि, पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का एक सेल्फी वीडियो चर्चा में है। इसे देखने के बाद कंगना रनौत भी पीएम मोदी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं।
कंगना रनौत ने कही यह बात
वहीं इस पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी अपनी बात रखी है। अभिनेत्री कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि, 'मोदी जी की सबसे प्यारी खूबियों में से एक यह है कि, वे महिलाओं को हमेशा कंफर्टेबल रखते हैं। उन्हें यह एहसास दिलाते हैं कि उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। कंगना रनौत ने आगे लिखा है कि, इसमें कोई शक नहीं कि, पीएम मेलोनी सोचती हैं कि, मोदी जी उनकी टीम मेलोनी में हैं। पीएम मोदी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाते हैं।
Comments (0)