दिल्ली हाई कोर्ट के जज दिनेश कुमार शर्मा को कलकत्ता हाई कोर्ट भेजने के सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम के फैसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कलकत्ता हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और बार लाइब्रेरी ने इस फैसले पर नए सिरे से विचार करने और जज दिनेश शर्मा का नाम वापस लेने की मांग की है।
फैसले पर विचार करने की मांग
कलकत्ता हाई कोर्ट के वकील संगठन सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम के इस निर्णय से असहमत हैं। उन्होंने कहा है कि जज दिनेश शर्मा को कलकत्ता हाई कोर्ट भेजने का फैसला सही नहीं है। उन्होंने इस फैसले पर नए सिरे से विचार करने की मांग की है।
वकीलों का विरोध
वकीलों के एक समूह ने स्थानांतरण निर्णय पर आपत्ति जताते हुए मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे तक मुकदमे की सुनवाई में भाग नहीं लिया। हालांकि, मामलों की सुनवाई के दौरान कुछ वकील मौजूद भी दिखे।
कोलेजियम के फैसले पर सवाल
कलकत्ता हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन ने कुछ पुराने मामलों की मिसालें भी पेश की हैं, जहां रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके जजों को कलकत्ता हाई कोर्ट भेजा गया। एसोसिएशन ने दूसरे हाई कोर्ट के जजों को उनके प्रदर्शन के आधार पर आंक कर कलकत्ता हाई कोर्ट भेजने की गुहार लगाई है।
Comments (0)