बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हुआ है. जिले के लाखो थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित खातोपुर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगो की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिहार के बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा
सभी लोग बारात से लौट रहे थे, खातोपुर के पास यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराने के कारण यह घटना घटी है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का चक्का पंचर हो जाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
Comments (0)