दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार सुबह 11 बजे होगी. इस मीटिंग में महिला समृद्धि योजना और होली दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर जैसी योजनाओं पर मुहर लग सकती है. हालांकि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये नहीं आएंगे. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर तंज कसा है.
आम आदमी पार्टी विधायक और पूर्व सीएम आतिशी ने महिला समृद्धि योजना को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा, आज दिल्ली की सब महिलायें अपने फोन को ताक कर इंतजार कर रही हैं कि 2500 रुपये बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फोन पर कब आयेगा
आतिशी बोलीं- मैसेज का कर रहे इंतजार
वहीं इस शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इन दोनों योजनाओं के लिए सरकार क्राइटएरिया तैयार कर सकती है. रेखा गुप्ता सरकार इन योजनाओं को लेकर शानिवार को जवाहर नेहरू स्टेडियम में महिला दिवस कार्यक्रम में ऐलान कर सकती है. महिला समृद्धि योजना का लाभ सबसे पहले उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी कोई इनकम का जरिया नहीं है.
Comments (0)