कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड ने कहा कि दुबई से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री हर्षवर्धनी रान्या उर्फ रान्या राव को पिछली सरकार ने फरवरी 2023 में इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित की थी। फरवरी 2023 में राज्य में भाजपा की सरकार थी। उसी साल मई में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई थी।
बोर्ड ने उन रिपोर्टों पर यह बात कही जिसमें कहा गया है कि अभिनेत्री से जुड़ी एक कंपनी को केआईएडीबी की ओर से 2023 में 12 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित की गई थी। इस मामले को राजनीतिक मोड़ लेते देख राज्य के मझोले और बड़े उद्योग मंत्री एमबी पाटिल के कार्यालय ने तुमकुरु जिले के सिरा औद्योगिक क्षेत्र में रान्या की फर्म सीरोडा इंडिया को भूमि आवंटन के संबंध में 22 फरवरी, 2023 को जारी सरकार की अंतिम अधिसूचना साझा की।
एक साल में 30 बार गई दुबई
सूत्रों के मुताबिक, रान्या तस्करी के लिए एक साल में 30 बार दुबई गई थी। एक किलो सोने की तस्करी के बदले उन्हें एक लाख रुपये मिलते थे। एक बार दुबई का दौरा करने पर वह करीब 13 लाख रुपये कमा लेती थी। तस्करी के लिए वह मोडिफाइड जैकेट व विशेष बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। डीआरआई की टीम ने रान्या के लावेल रोड स्थित घर की तलाशी ली। रान्या वहां पति के साथ रहती है।
डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं रान्या
रान्या डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव कीसौतेली बेटी है। रामचंद्र अभी कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।
Comments (0)